कोडरमा, मई 20 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। बांझेडीह के तत्वावधान में 19 मई से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर प्लस टू हाई स्कूल जयपुर कांको में सोमवार को प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित कई नारे लगाए। प्रभातफेरी को कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के डीजीएम सुखमय नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज हमलोगों को स्वच्छता अपनाने की जरूरत है। मौके पर कौशिक रॉय, आसीम अमिताभ परिडा, कुलदीप राम, नवीन कुमार स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. महबूब आलम सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र व छात्राएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...