गढ़वा, मई 19 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रवेश परीक्षा के आधार पर वर्ग नवम और वर्ग ग्यारह (विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय) में नामांकन होगा। उक्त बाबत सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय, उप प्राचार्य डॉ आनंद कुमार, व्याख्याता मोहम्मद मोकारिम व सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से नामांकन प्रवेश परीक्षा फॉर्म को जारी किया। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय प्रशासन और विद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त निर्णयानुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 से वर्ग नवम व वर्ग ग्यारह (विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय) में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए नामांकन फॉर्म जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म लेने और जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून, ...