गढ़वा, जून 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वर्ग नवम व 11वीं में नामांकन के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह था। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने जानकारी दी कि विद्यालय प्रबंधन समिति व समस्त प्रबुद्ध शिक्षकवृंद की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नवम व 11वीं कक्षा में नामांकन केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा ताकि विद्यालय का शैक्षणिक स्तर और आगामी बोर्ड परीक्षाओं मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में शत-प्रतिशत उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...