देवघर, जून 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय मानिकपुर में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, मानिकपुर पंचायत के मुखिया सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व अन्य सम्मानित अतिथि मौजूद थे। मौके पर सम्मानित अतिथियों द्वारा जैक परीक्षा 2025 में विद्यालय के इंटरमीडिएट कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के टॉप तीन और मैट्रिक के टॉप पांच छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस विद्यालय में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम करने और इस प्रकार उत्सव का माहौल बनाने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्रों को और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही उन्ह...