हजारीबाग, मई 29 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जिले के प्लस टू स्कूल बरही में शीघ्र ही इंटरमीडिएट का नामांकन शुरू होगा। सरकारी स्कूल होने की वजह से इस स्कूल में भी नामांकन कराया जा सकता है। हिन्दी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह स्कूल बेहतर विकल्प हो सकता है। अनुमंडल मुख्यालय में स्कूल होने का फायदा आस पास के गांवों में रहने वाले छात्र उठाते है। बरही में रह कर पढ़ाई करने को इच्छुक छात्रों के लिए यह स्कूल एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जाता है। झारखंड अद्यिविद् परिषद द्वारा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि मार्कशीट आने के बाद ही नामांकन शुरू होगा। बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस स्कूल में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई होती हैं। ऐसे में इन तीनों में से किसी एक में ना...