गढ़वा, जून 1 -- केतार। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा घोषित इंटर साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट में उत्क्रमित जमा दो उच्च विद्यालय परसोडीह में साइंस के 27 छात्र /छात्राओं ने सफलता हासिल की है। सफल छात्रों में दीपशिखा कुमारी 369 अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही। वहीं अमलेश कुमार 356 अंक लाकर द्वितीय और 328 अंक लाकर संजीत कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बृजनाथ सिंह इंटर कॉलेज में साइंस की परीक्षा में शामिल तीन छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया। विद्यालय के 17 छात्र / छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया। विद्यालय के छात्र कानन जया 74% अंक लाकर टॉपर बनी। वहीं वहीं 68% अंक लाकर अंकित दुबे दूसरे स्थान पर रहे। परसोडीह विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह और बृजनाथ सिंह इंटर कॉलेज की प्राचार्या प्रतिमा सिंह ने प...