बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- प्लस टू स्कूल के लिए चिह्नित स्थल को बदलने पर भड़के ग्रामीण अंचल कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, सीओ पर लगाया भेदभाव का आरोप चेवाड़ा के चकंदरा गांव में बनना है हाईस्कूल का भवन फोटो चेवाड़ा02 - चेवाड़ा में अंचल कार्यालय गेट के पास प्रदर्शन करते चकंदरा गांव के ग्रामीण। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के चकंदरा गांव में प्लस टू विद्यालय भवन निर्माण के लिए चिह्नित जमीन पर स्कूल बनाने से रोक लगाने और दूसरी जगह स्कूल को स्थानांतरित करने ने नाराज गांव के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अंचलाधिकारी पर मनमानी करने और व्यक्ति विशेष के इशारे पर स्कूल निर्माण का स्थल बदलने का आरोप लगाया। मंगलवार को पंचायत के पूर्व सरपंच ऋषि यादव , सरपंच मीरा कुमारी के नेतृत्व में गांव के राजेश्वर लाल , सुरेश प्रसाद , जितेन्द्र ...