अररिया, नवम्बर 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी बाजार मुख्य सड़क से प्लस टू उच्च विद्यालय कुआड़ी जाने वाली पक्की सड़क जर्जर रहने से स्कूली बच्चों, अभिभावकों, शिक्षक सहित अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय बलराम साह, शशि भूषण राय, रामानंद यादव, दिलीप पासवान, ब्रह्मदेव यादव, राज किशोर यादव आदि ने बताया कि सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए है। आये दिन बच्चे साईिकल से गिर कर दुधर्टना का शिकार हो रहा है। शिक्षकों, अभ्भिावकों सहित ग्रामीणों को भी आने जाने में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने डीएम से पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...