हाजीपुर, जून 23 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा आज 23 जून से 30 जून तक आयोजित होगी। त्रैमासिक परीक्षा 2 विद्यालय व महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी की गई है। त्रैमासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों को गोपनीय प्रश्न-पत्र प्राप्त कराया जा चुका है। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली 9:30 से 12:45 एवं दूसरी पाली 2 बजे से 5:45 तक होगी। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रधान को स्वच्छ और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा परिणाम 3 जुलाई तक विभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाय। बोर्ड ने निर्दे...