जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपु । ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला सचिव मुकेश रजक ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को 11वीं में छात्रों को नामांकन में समस्याओं से अवगत कराने हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञात हो कि राजभवन के आदेश के बाद से महाविद्यालय में 11वीं की पढ़ाई बंद कर दी गई है और बहुत से स्कूलों में 11वीं का एडमिशन हो रहा है, जिससे स्कूलों में सीटें भर चुकी है। ऐसे में बच्चे नामांकन के लिए स्कूल जाते हैं और उन्हें निराशा मिलती है। सीट भर जाने के वजह से जिससे छात्र परेशान है। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव मुकेश रजक ने उपायुक्त से निवेदन किया है कि वह जिले में जितने भी स्कूल है, जिसमें इंटरमीडिएट की पढ़ाई हो रही है, उसका एक डाटा तैयार करें कि किस स्कूल में कितनी सीट खाली है और साइंस, कॉमर्स ,आर्ट्स में कितनी कितनी बच्चों की नाम...