मधुबनी, जून 12 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अपग्रेड प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन के लिए सीट सीमित होने से स्कूल से पास किये मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को घर से 30 किमी दूर नामांकन की सूची में डालने से परेशानी बढ़ गई है। ऐसा ही मामला बररी पंचायत के सुदामा जलेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बाणेश्वर स्थान के छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी बन आयी है। इस स्कूल से 150 से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा पास किया है पर यहां इंटर में नामांकन के लिए कला में 40 एवं विज्ञान विषय में 40 सीट की ही स्वीकृति है। ऐसे में अन्य छात्रों को नामांकन के लिए घर से करीब 30 किमी दूर बोरहर स्कूल की सूची में नाम सेलेक्ट किया गया है। कई छात्रों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि यह संभव नहीं है कि वे अपने घर से इतनी दूर नामांकन ले पाएंगे। छात्रों का कहना है कि ...