छपरा, सितम्बर 7 -- 12 से 17 सितंबर के बीच पहुंचेगा गोपनीय प्रश्नपत्र छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सितंबर में आयोजित होने वाली 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए गोपनीय प्रश्नपत्र 12 से 17 सितंबर के बीच जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जाएगा। समिति ने साफ किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की देरी या गड़बड़ी स्वीकार्य नहीं होगी। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा 19 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इसी अवधि में अद्र्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों की अद्र्धवार्षिक परीक्षा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक ...