जमुई, मई 27 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा नगर मुख्यालय करमा रोड स्थित प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय सिकंदरा के खेल मैदान में बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता व मशाल कार्यक्त्रम का आयोजन प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विमल जी के द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता कार्यक्त्रम में संकुलाधीन विद्यालय मध्य विद्यालय चंद्रवंशी टोला सिकंदरा, आदर्श मध्य विद्यालय, प्लस टू परियोजना बालिका विद्यालय एवं प्लस टू श्री कृष्ण विद्यालय सिकंदरा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को यूसीआरसी सिकंदरा की ओर से टी-शर्ट, कप, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों का हौसला बुलंद किया गया। प्रतियोगिता में प्र...