बोकारो, अगस्त 6 -- कसमार । झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो जिला कार्यकारिणी समिति ने मंगलवार को ऑनलाइन शोक सभा आयोजित कर झारखण्ड के पूर्व सीएम, राज्यसभा सांसद व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। संघ ने गूगल मीट के माध्यम से बैठक का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत नेता शिबू सोरेन के प्रभावशाली व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनके विभिन्न अवसरों पर किए गए त्याग, समर्पण एवं आंदोलन के लिए उन्हें आदरपूर्वक याद किया। अपने संबोधन में संघ के सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने स्वर्गीय सोरेन के विशिष्ट मानवीय गुणों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि दी एवं कहा कि वे दैवीय गुणों से भरे हुए थे। संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक ने कहा कि दिशोम गुरु के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके आदर्शों को अपनाए जाने की...