कोडरमा, जुलाई 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ कोडरमा की एक बैठक सीएच प्लस टू स्कूल झुमरी तिलैया में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कोडरमा के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने की , जबकि संचालन जिला सचिव पंकज सिंह ने किया। बैठक में सर्वसमिति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें कोडरमा जिला के शैक्षणिक वातावरण को ऊंचे पायदान पर ले जाने के लिए डीसी के नेतृत्व में पूरे जिले के पीजीटी शिक्षक अपना सत प्रतिशत योगदान देंगे, 7 व 8 जुलाई को होने वाले रेल प्रोजेक्ट की परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए पूरे जिले के पीजीटी शिक्षक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और बच्चों की उपस्थिति पर जोर देंगे, प्लस टू विद्यालयों का प्रभार वरीय प्लस टू शिक्षकों को ही दिया जाने, नए पीजीटी शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र करने, ...