भभुआ, अगस्त 11 -- भभुआ शहर के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय से जोड़ने की मांग कर रही थीं वार्ड 25 के कन्या मध्य विद्यालय की छात्राएं बोले अधिकारी, विभाग के मुख्यालय से किया गया है संविलीयन प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिक्षा विभाग कर सकता है कार्रवाई (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 25 स्थित कन्या मध्य विद्यालय को प्लस टू स्कूल भभुआ से जोड़े जाने के खिलाफ छात्राएं सोमवार को शिक्षा विभाग में पहुंचीं और अपना विरोध दर्ज कराया। उनके साथ महिलाएं भी आई थीं। छात्राओं रागिनी कुमारी, राधा कुमारी, पष्पा कुमारी का कहना था कि उनके विद्यालय में कमरों की कमी है। सिर्फ चार कमरे हैं। इससे उन्हें बैठकर पढ़ने में परेशानी होती है। प्लस टू स्कूल में सिर्फ छात्र पढ़ते हैं। उन्हें भभुआ शहर के राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि वह अच्छ...