समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- उजियारपुर। प्रखंड के मालती प्लस टू विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रूप में राजबर्धन कौशिक ने मंगलवार को योगदान दिया। इसके साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलग कार्यालय से संचालित होने लगा। बता दें की अबतक दोनों विद्यालयों मध्य विद्यालय व उच्यतर माध्यमिक विद्यालय साथ साथ संचालन होता रहा था। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने नये प्रधान शिक्षक को शुभकामना देते हुए उनके निर्देशन में बच्चों का पठन पाठन बेहतर होने की आशा व्यक्त की। मौके पर मुखिया जागेश्वर बैठा, सरपंच ललितेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनाथ सिंह, रामकृष्ण सिंह, अविनाश सिंह, सतीश शर्मा, राजेश सिंह, अविनाश सिंह, गीता देवी, मो साहिल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...