घाटशिला, जून 25 -- पोटका। प्रखंड के प्लस टू विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में नए शैक्षणिक सत्र का प्रथम शिक्षक अभिभावक बैठक बुधवार को आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीकांत सरदार ने किया। इस अवसर पर वर्ष 2025 जैक के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान के विद्यालय टॉपर प्रथम तीन तीन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों की नियमित उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं रहने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा से वंचित रखने, संबंधित वर्तमान सत्र में कक्षा नवम एवं ग्यारहवीं में नामांकन, मादक द्रव्य निषेध ,नशा मुक्ति, बाल विवाह, छात्र-छात्राओं के द्वारा मोबाइल फोन निषेध एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टि से 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छा...