भभुआ, जुलाई 12 -- गरीबी उन्मूलन योजनाओं की प्रभावी कार्यान्वयन योजना की दी जानकारी (युवा पेज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबी उन्मूलन योजनाओं की प्रभावी कार्यान्वयन योजना की जानकारी देने के लिए प्लस टू बालिका विद्यालय में शनिवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। पैनल अधिवक्ता अभय कुमार सिंह व अधिकार मित्र मुन्ना प्रजापति ने संचालन किया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को गरीबी उन्मूलन योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देना था, ताकि वह अपने अधिकारों और उपलब्ध लाभों से अवगत हो सकें। उन्हें बताया गया कि कानूनी सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यबद्ध है कि किसी भी नागरिक को आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय प्राप्त करने के अवसरों से वंचित न किया जाए। पैनल अधिवक्त...