दरभंगा, फरवरी 15 -- केवटी। प्रखंड के असराहा स्थित प्लस टू अल्पसंख्यक बालक-बालिका आवासीय विद्यालय में गत 10 फरवरी को छात्र-छात्राओं की ओर से 13 सूत्री मांगों को लेकर किये गए धरना-प्रदर्शन पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने एचएम कक्ष में बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षकों से समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर राहुल कुमार, मायाकांत, एचएम चन्द्र मोहन सिन्हा, मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, पूर्व मुखिया अब्दुल मालिक, इंतेशार उर्फ डब्लू, जकी अहमद दिल्लू, असराहा के मुखिया प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, सरपंच प्रतिनिधि शमशाद अहमद, पैक्स अध्यक्ष तौकीर अहमद, समिति सदस्य प्रतिनिधि नौशाद अहमद व माशुक इकबाल अता थे। बैठक में बच्चों से संबंधित सभी 13 सूत्री मांगों पर बारीकी से विचार-विमर्श किया...