कटिहार, दिसम्बर 18 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के पीरमोकाम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय दरमाही का विधायक कविता पासवान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान विद्यालय की लचर व्यवस्था पर विधायक ने नाराजगी जताई। विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक अभिषेक कुमार व प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार अनुपस्थित पाए गए। दोनों ही प्रधानाध्यापक विद्यालय में बिना सूचना के ही अनुपस्थित थे। इसके अलावा विद्यालय में छात्र- छात्राओं की भी उपस्थिति भी नगण्य पायी गई। इससे साफ जाहिर होता है कि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बेहतर तरीके से नहीं हो रहा है।विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सूचना पंजी का जायजा लेने पर देखा गया कि अनुपस्थित रहने का कारण प्रधानाध्यापक द्वारा अंकित नहीं किया गया...