गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार के सभागार में तृतीय शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता शमसुद्दीन अंसारी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बच्चों ने स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इसके बाद विद्यालय में हो रही विविध गतिविधियों के बारे में चर्चा-परिचर्चा हुई। अभिभावकों के साथ हुई बैठक में विद्यालय के बहुमुखी विकास में किए गए कार्यों का एक ब्योरा प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मौके पर अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने विद्यालय की गतिविधियों पर अपनी प्रशंसा व्यक्त...