पाकुड़, जून 2 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। जैक द्वारा इंटर साइंस का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है। इस बार राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय का प्रदर्शन पिछले 7 वर्षों से बेहतर रहा है। इस बार 59 छात्रों में से 58 छात्र सफल रहे हैं। इस हिसाब से 98.3 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इन 59 छात्रों में से 57 छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किये हैं। जबकि महज एक छात्र द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल किया है। वहीं एक छात्र असफल हुए हैं। इन 57 छात्रों में से दो छात्र ने जिला टॉप टेन की सूची में अपना स्थान हासिल किया है। इनमें राजकुमार दे व रामनंदन साहा के नाम शामिल हैं। इन्होंने क्रमशः तृतीय व छठा स्थान हासिल किया है। उधर उक्त विद्यालय के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो वर्ष 2018 में साइंस संकाय में 39 छात्रों में से 23 छात्र ही सफल हुए...