घाटशिला, जून 23 -- पोटका। प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय सानग्राम में पुस्तकालय का शुभारंभ सोमवार को किया गया। पुस्तकालय का उदघाटन मुख्य अतिथि गाजुड़ संस्था के संस्थापक जन्मेजय सरदार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा में वह क्षमता है जो सोच विचार व्यवहार आदि की दृढ़़ता को बढ़ाता है। जीवन स्तर को ऊंचा उठता है। शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पुस्तकालय जरूरी है। ऐसे छात्र छात्राएं जो पुस्तक खरीदने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, उनके लिए पुस्तकालय से पुस्तक लेकर पढ़ सकेंगे। इस अवसर पर मुखिया अभिषेक सरदार विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्य, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...