घाटशिला, जून 26 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुडिया प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमाय मुर्मू की अध्यक्षता किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के बगीचे के फूलों और पत्तियों से तैयार गुलदस्ता से किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर तथा उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतिया ग्राम पंचायत के मुखिया विधान चंद्र मंडी ने कहा की विद्यालय एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों का विद्यालय से जुड़ना बहुत जरूरी है। विद्यालय के वि...