दुमका, नवम्बर 10 -- मसलिया प्रतिनिधि। प्लास टू उच्च विद्यालय मसलिया में सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने जनजातीय संस्कृति, परंपरा और वीर नायकों के योगदान को याद करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत जनजातीय गौरव दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुई, जिसमें महान जननायक धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, और तिलका मांझी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया गया।विद्यार्थियों ने जनजातीय जीवन और संस्कृति पर आधारित नाटक, नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। इनमें सरहुल, बाहा, सोहराय, और करमा जैसे प्रमुख आदिवासी पर्वों की झलक देखने को मिली। इन प्रस्तुतियों ने जनजातीय समाज की प्रकृति के प्रति श्रद्धा और सामूहिक जीवन की भावना को सुंदर ढंग ...