चतरा, जून 10 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति की पुनर्गठन को लेकर अभिवावकों की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता नीलम कुमारी ने किया। विद्यालय प्रबंध समिति का गठन पर्यवेक्षक के सीआरपी राजकुमार राजू एवं प्रेमचंद कुमार साव के उपस्थित में किया गया।गठित विद्यालय प्रबंध समिति में परमेश्वर रविदास को अध्यक्ष, नीलम देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया।जबकि नीलम कुमारी को संयोजिका के रूप में चयन किया गया। साथ ही साथ करीब एक दर्जन सदस्य का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती, उप मुखिया वीरेंद्र उर्फ विकास पांडेय, सुनील यादव,आदित्य प्रसाद ताम्रकार सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...