चतरा, जून 10 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा निकाला गया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी। इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों से किसी प्रकार का नशा का सेवन करने से बचने की सलाह दी गई है। अभियान के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे से लड़ना जिंदगी की बड़ी जीत है। नशा को ना ज़िन्दगी को हां कहने की सलाह दी गई।मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर समाजिक मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं होती हैं। इसके बाद भी आज के नवयुवक नशे की आदत से बर्बाद हो रहें हैं। समाज और सरकार अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो न जाने कितने नव युवक नशे की लत से अपने अपने भविष्य बर्बाद कर लेंगे। मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर कुमार संजीव, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार रजक आ...