गढ़वा, जुलाई 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस-टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में जारी अतिक्रमण से हो रही अव्यवस्था को लेकर सीओ को लिखित आवेदन सौंपकर जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में अवैध रूप से गिट्टी और बालू का भंडारण करने के साथ अवैध तरीके से वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। उससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को खेल-कूद की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं दूसरी ओर विद्यालय की चारदीवारी से सटे सब्जी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही हैं। उससे आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैल रही है। बदबू के कारण कक्षाओं में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक शैक्षणिक स...