जमुई, दिसम्बर 13 -- गिद्धौर । निज संवाददाता जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई ने गुरुवार को अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट गिद्धौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रधानाध्यापक पर छात्र कोष और विकास कोष के खाते के संचालन में विभागीय नियमों की अनदेखी करने तथा क्षेत्रीय बैंक को गुमराह कर मनमाने ढंग से राशि की निकासी करने का आरोप प्रमाणित पाया गया है। इतना ही नहीं विकास कोष के संचालन में क्षेत्रीय विधायक की स्वीकृति की भी उपेक्षा की गई। विभाग ने संतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 (संशोधित) की प्रासंगिक कंडिका के तहत उन्हे...