हजारीबाग, जनवरी 15 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया क्षेत्र थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय धरमपुर स्कुल के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने कई सामान चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह प्रधानाध्यापक मनोज राम जब विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटा देखा। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। टाटीझरिया पुलिस स्थल पर पहुंच कर छानबीन किया। प्रधानाध्यापक ने टाटीझरिया थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया। आवेदन में लिखा की विद्यालय सोहराय एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर चार दिन बंद था। इसी बीच अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय का दो मेन गेट एवं स्मार्ट क्लास का ताला गैस कटर से काटकर एवं तोडकर विद्यालय से एक बैटरी, एक प्रोजेक्टर, तीन माउस, तीन कीबोर्ड, एक उपीएस, दो सीपीउ, एक सेंसर लाईट, दो कैमरा रिसीवर, एवं कृषि उपकरण इत्यादि का चोरी कर ले गए। इसके अलावे...