बोकारो, जून 12 -- निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने व जागरूकता कार्यक्रम में जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रभारी सहित दो अन्य वरीय शिक्षकों प्रशांत चंद्र , बबलू कुमार दास व रेखा कुमारी की ओर से प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी से प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग रोकने व जागरूकता के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान इन शिक्षकों की ओर से बच्चों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया। बच्चों को जीवन में कभी नशा नहीं करने व दूसरों को भी नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...