बांका, जनवरी 2 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। विद्यालय में कागजों पर सब कुछ दुरुस्त दिखता है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। आठवीं से बारहवीं कक्षा तक लगभग 1500 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि पढ़ाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल 22 शिक्षक कार्यरत हैं, इसके बावजूद पठन-पाठन नाम मात्र का रह गया है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों के अनुसार विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति केवल ऑनलाइन हाजिरी तक सीमित रह गई है। अधिकांश शिक्षक सुबह विद्यालय पहुंचते ही मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं और उसके बाद विद्यालय परिसर से गायब हो जाते हैं। कई बार तो शिक्षक विद्यालय आए बिना ही ऑनलाइन उ...