अररिया, मई 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पंचायत के मरातीपुर वार्ड संख्या तीन निवासी प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक योगेन्द्र शर्मा का सोमवार की दोपहर निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। योगेन्द्र शर्मा के एक मात्र पुत्र विपीन कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय कुआड़ी में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। निधन की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उनके घर पर उमड़ पड़ी। उनके निधन पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, सांसद प्रदीप सिंह, केएन इंटर व डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, सेवानिवृत शिक्षक जगन्नथ झा, अधिवक्ता सुशील झा, राजू ठाकुर, जिला पार्षद आकाश राज, जटाधर झा, शंकर नाथ झा, अम...