गिरडीह, सितम्बर 14 -- तिसरी। तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त बैठक हुई। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव व लक्ष्मण मोदी सहित कई अभिभावक उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ छात्र छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय आने पर जोर दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने की बात कही गई। उपस्थित भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि तिसरी प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय में बीते कुछ वर्षों से मैट्रिक और इंटर का शत प्रतिशत परिणाम आ रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि विद्यालय में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार लाया जा रहा है। ऐसे में छात्र और छात्राओं को भी चाहि...