सिद्धार्थ, मई 18 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बा के अटलनगर छतहरा वार्ड में शनिवार रात घर पर ई-रिक्शा बैटरी चार्ज करने के लिए प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से रिक्शा चालक की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शोहरतगढ़ कस्बा के अटलनगर छतहरा वार्ड निवासी राम वृक्ष (45) पुत्र स्व.राम कुमार शनिवार की रात अपने घर पर ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के लिए प्लग लगा रहा था। इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया और तड़पने लगा। रामवृक्ष को तड़फता देख परिवार के लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। परिवार वाले उसे इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से फिर सीएचसी शोहरतगढ़ ले गए जहां डॉक्टरों ने से उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉल...