हजारीबाग, जुलाई 8 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। अंगीभूत डिग्री कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने का असर जमीन पर दिखने लगा है। ग्यारहवीं में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राएं स्कूलों का चक्कर लगा रहे है। सरकारी स्कूलों के प्रभारी प्राचार्य की मनमानी से नामांकन लेने को इच्छुक छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। जिला मुख्यालय में तीन सरकारी प्लस टू स्कूल है। इसमें जिला स्कूल और गर्वमेंट गर्ल्स स्कूल को सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का दर्जा दे दिया गया है। इन दोनों स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई होती है। इन दोनों स्कूल में महज 60 सीट है। वहां नामांकन पूरा हो गया है। अब महज हिन्दू प्लस टू स्कूल है जहां पर छात्र-छात्राएं नामांकन करा सकते है। इस स्कूल में सीट की कोई बाध्यता नहीं है। बावजूद इसके इस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मण मेहता छात्र...