छपरा, जून 13 -- सोनपुर।ा्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान में प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाने को लेकर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता ओम कुमार सिंह कर रहे हैं। ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव और सोनपुर सदर सहित विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं की बैठकें की जा रही हैं। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह बैनर, पोस्टर और झंडों से इलाका सजाया जा रहा है, जिससे माहौल पूरी तरह भाजपा-मय हो चुका है।ोम कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कायक्रम सभा नहीं बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक क्षण है। सोनपुर से हजारों कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन कर...