कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रीसेंट एडवांसेज इन इमर्जिंग कंप्यूटिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज विषय पर चर्चा की जाएगी। इसमें ऑरेल व्लाइकु यूनिवर्सिटी ऑफ अराद, रोमानिया के शिक्षाविद सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से हिस्सा लेंगे। शोधकर्ता 350 से अधिक शोध पत्र के माध्यम से उभरती प्रौद्योगिकी और संचार तकनीक में नवीनतम प्रगति के बारे में बताएंगे। मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी और फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी, रूस के प्रोफेसर सेलेजनेव टिम अपने विचार रखेंगे। विवि के कुलपति प्रो....