प्रयागराज, जून 23 -- एमएनएनआईटी के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से एडवांस इन पावर टेक्नोलॉजी विषय (एपीटी) पर सात दिनी लघुकालीन पाठ्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रो. आरके पांडेय रहे। वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम उन्नत ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर गहन चर्चा का मंच बनेगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा नेगी, प्रो. नितिन सिंह, डॉ. नीरज कुमार चौधरी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। निदेशक प्रो. राम शंकर वर्मा ने ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिए। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार पांडेय, रंजीत बहादुर, डॉ. मयंक बंसल व डॉ. विशाल कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...