अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ब्रज प्रांत सत्र 2025-26 के लिए प्रो. सौरभ सेंगर को पुनः प्रांत अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है, जबकि आनंद कठेरिया को प्रांत मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी तेजवंत सिंह ने आधिकारिक तौर पर निर्वाचन परिणामों की घोषणा की। प्रो. सेंगर को दोबारा जिम्मेदारी मिली, वहीं निवर्तमान प्रांत मंत्री अंकित पटेल के स्थान पर आनंद कठेरिया को जिम्मेदारी मिली। प्रो. सौरभ सेंगर का शैक्षणिक और संगठनात्मक अनुभव अत्यंत प्रभावशाली है। उन्होंने अपनी स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्राप्त की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली से पी...