गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- गाजियाबाद। जिले के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में एमएमएच में शिक्षक संघ के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। चुनाव नतीजों के आधार पर प्रो. सुभाषिनी शर्मा को कॉलेज शिक्षक संघ का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डॉ. विलियम को उपाध्यक्ष, प्रो. कामना यादव को सचिव मनोनीत किया गया है। वहीं, डॉ. राजपाल त्यागी को संयुक्त सचिव और डॉ. मूलचंद वर्मा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रो. अल्का व्यास, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. नेपाली, डॉ. गौरव और डॉ. स्वाती ठाकुर को चुना गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर स्मृति रायजादा, सहायक चुनाव अधिकारी प्रोफेसर प्रकाश चौधरी और प्रोफेसर मीना वर्मा ने निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम और पदों की घोषणा की। कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाए...