पटना, जनवरी 20 -- एमएम कॉलेज, बिक्रम की वर्तमान प्राचार्या प्रो. सुनीता रॉय को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस का प्राचार्या नियुक्त किया है। प्रो. सुनीता रॉय ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। प्रो. रॉय ने कहा कि यह महाविद्यालय सूबे का एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। बिहार राज्य में मात्र दो-तीन महाविद्यालयों को ही नैक द्वारा ग्रेड 'ए' प्राप्त है, जिसमें यह एक है। उन्होंने कहा कि एक प्राचार्या के रूप में वह कॉलेज की इस गौरवशाली परंपरा और प्रतिष्ठा को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी। मेरी प्राथमिकता शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाना, शोध की संस्कृति को मजबूत बनाना और महाविद्यालय परिसर में अनुशासन कायम करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...