लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। दिव्यांगजन शिक्षा के क्षेत्र में अलग स्थान रखने वाले डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। विवि के विज्ञान संकाय एवं इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय डीन प्रो. चन्द्र कुमार दीक्षित को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी व अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय ने विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया है। इसपर कुलपति आचार्य संजय सिंह ने उन्हें बधाई दी। प्रो. दीक्षित का एच इंडेक्स 27 है, उन्होंने अब तक 200 से अधिक शोध-पत्र, 45 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित की, 30 से अधिक पेटेंट अपने नाम दर्ज कराए हैं। प्रो. चन्द्र कुमार दीक्षित ने कहा कि मेरे लिए बहुत गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। उन्होंने इसके लिए विवि परिवार और अपने सहयोगी डॉ. अंजनी कुमार पांडेय को वि...