प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। उदयपुर में प्रकृति रिसर्च सोसायटी की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी को पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'प्रकृति प्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पूर्व कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी के हाथों प्राप्त हुआ, जो वनस्पति विज्ञान में अपने शोध कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस अवसर पर जेएनयू की प्रो. सुदेश नागिया, यूजीसी के संयुक्त सचिव प्रो. जीएस चौहान, प्रो. सच्चिदानंद सिन्हा और प्रो. प्रहलाद कुमार राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...