देवघर, अक्टूबर 13 -- ए एस कॉलेज देवघर के कला संकाय परिसर में सोमवार को प्राचार्य डॉ.टीपी सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर स्व.प्रो. सलाउद्दीन अंसारी एवं स्व.तुलसी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस संबंध में प्राचार्य ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सह मधुपुर के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. सलाउद्दीन अंसारी ने शिक्षक के रूप में ए एस कॉलेज देवघर के वाणिज्य विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अपना कार्य आरंभ किया था। वहीं स्व.तुलसी यादव ने 1980 से 2014 तक महाविद्यालय के सहायक पुस्तकाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवा प्रदान की थी। जिनका रविवार को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वहीं प्राचार्य ने इन दोनों के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए भगवान के श्री चरणों में उनके लिए स्थान का निवेदन किया। मौके पर उपस्थित कॉलेज के स...