महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनियमित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई, वहीं सभी तहसीलों में हर माह कार्यक्रम कराने पर सहमति बनी। बैठक के बाद पत्रकारों ने मुख्य चौराहे पर क्लब की ओर से स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो. सक्सेना की प्रतिमा स्थल से अतिक्रमण हटवाने को लेकर डीएम को पत्रक सौंपा। पत्रकारों ने डीएम को बताया कि जिले की शान महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा क्लब की ओर से लगवाई गई है। यहां अतिक्रमण कर बैनर आदि लगा दिया गया है। प्रतिमा को ढंक दिया गया है। इसे अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की गई। इस दौरान दीपक शरण श्रीवास्तव, सुनील श...