लखनऊ, अप्रैल 25 -- बीबीएयू विधि विभाग के प्रो. संजीव कुमार चड्ढा ने शुक्रवार को विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष का पदभार संभाला। इससे पहले प्रो. संजीव विधि के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पीआरओ डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि इन्हीं के कार्यकाल में विधि विभाग ने एनआईआरएफ रैंकिंग में 10वां स्थान प्राप्त किया था। पदभार ग्रहण करने पर प्रो. संजीव ने कहा कि विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता को पहले से बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। साथ ही शैक्षणिक माहौल में सुधार करने का प्रयत्न करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...