अलीगढ़, मई 30 -- अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मेडिसिन विशेषज्ञ, शिक्षक एवं एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव रहे प्रो. मो. शोएब ज़हीर की स्मृति में एक विशेष स्मारक क्रिकेट मैच 31 मई को आयोजित होगा। यह मुकाबला अलीगढ़ प्रशासन इलेवन बनाम एएमयू इलेवन के मध्य खेला जाएगा। इस आयोजन का प्रस्ताव ए.एम.यू. गेम्स कमेटी की ओर से अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन (आईपीएस) को सौंपा गया था। उन्होंने इसे तत्काल सहर्ष स्वीकार करते हुए न केवल आयोजन की स्वीकृति दी, बल्कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग और प्रोत्साहन भी प्रदान किया। उनकी इस सकारात्मक पहल ने विश्वविद्यालय एवं प्रशासन के बीच परस्पर विश्वास, सहयोग और सौहार्द की भावना को और अधिक सशक्त किया है। आयोजन के सम्बंध में जानक...