हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हिन्दी में उत्कृष्ट रचनाशीलता के लिए 16वां अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति-सम्मान इस बार हिमालयी अन्वेषक, इतिहासकार, पर्यावरणविद् और पर्वतारोही लेखक प्रो. शेखर पाठक को उनकी हाल में आयी पुस्तक 'हिमांक और क्वथनांक के बीच' को दिया जाएगा। शुक्रवार को अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति चयन समिति के अध्यक्ष वीर भारत तलवार ने इसकी घोषणा की। प्रो. पाठक को यह सम्मान नवंबर माह में होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। प्रो. पाठक की इस पुस्तक में गंगोत्री-कालिंदीखाल और बदरीनाथ का चुनौतीपूर्ण यात्रा वृतांत है। आदिम राग गाते हिमालय के इस अनजाने रास्ते पर यात्रा करने का जोखिम उठाने वाले शेखर पाठक ने पुस्तक में अतीत में इस मार्ग से यात्रा करने वाले उन पर्वतारोहियों के इतिहास, संघर्ष और उनके रचे साहित्य का ...